www.yoovabharat.com
आज दिनांक 19/12/217 को जिलाधिकारी महोदय चन्दौली के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष चकरघट्टा द्वारा 1.साकिर उर्फ छेदी उर्फ बुल्लू पुत्र हमिदवा तथा 2.छोटी उर्फ नसरुद्दीन पुत्र जुम्मन निवासीगण भेसौडा थाना चकरघट्टा के विरुद्ध 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मु0अ0स0 67/17 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया। अभियुक्त साकिर तथा नसरुद्दीन द्वारा जनपद चन्दौली में पशु तस्करी का कार्य किया जाता है तथा वर्तमान समय में दोनों अभियुक्त पशु तस्करी के अपराध में जेल में बन्द है । जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में पशु तस्करी करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।
प्रशांत सिंह/ जिला संवाददाता चंदौली
9415620087
8707236529