दिनांक 30।10।2018
चंदौली।बरहनी ब्लाक के जेवरी प्राथमिक विद्यालय में 202 बच्चों को स्वेटर विरतण किया गया।सुबह से ही बच्चों में स्वेटर पाने के लिए उत्साह बना हुआ था ।ग्राम प्रधान भोला नाथ सिंह के मौजूदगी में प्रधानाध्यापक लक्षमण मिश्र और अन्य अध्यापकों के द्वारा वितरण किया गया,जिसमे कुल 202 बच्चो को स्वेटर दे कर उनको स्कूल में प्रतिदिन पढ़ने आने के लिए प्रेरित किया गया, बच्चो में स्वेटर के प्रति काफी उत्साह दिखा।।।
ताज़ा खबरों के लिए लॉगिन करे
www.yoovabharat.com