मुंबई। एनसीपी प्रमुख और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने आज आरोप लगाया कि लोढा समिति की रिपोर्ट ने क्रिकेट को निश्चित तौर पर बर्बाद किया। न्यायमूर्ति लोढा पैनल ने बीसीसीआई में आमूलचूल बदलावों की सिफारिश की थी जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने मंजूरी दी थी। पवार से जब पैनल की सिफारिशों के बारे में पूछा गया, उन्होंने पत्रकारों से कहा, (पैनल की) रिपोर्ट ने निश्चित तौर पर क्रिकेट को बर्बाद किया। पवार अंतरराटरीय क्रिकेट परिषद के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।
